Union Budget 2024 : अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश होने से पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि अगले साल जीडीपी की ग्रोथ 7 फीसदी के करीब रह सकती है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 29 जनवरी को 'इंडियन इकोनॉमी' नाम से एक रिपोर्ट जारी की। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व यह रिपोर्ट तैयार हुई है। इसमें कहा गया है कि मजबूत घरेलू डिमांड की बदौलत पिछले तीन साल में इकोनॉमी की ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद जो नई सरकार बनेगी वह वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। वितमंत्री यह संकेत दे चुकी हैं कि अंतरिम बजट में सरकार बड़े ऐलान नहीं करेंगी।
