वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को जो बजट पेश किया, वह बहुत ध्यान से तैयार किया गया बजट है। इसमें सरकार का खर्च पिछले साल के मुकाबले 3.7 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। लेकिन, सरकार ने वेल्फेयर स्कीम पर खर्च बढ़ाने के लिए फिस्कल डिसिप्लीन की अनदेखी नहीं की है। संभवत: यह लोकसभा चुनावों के बाद राजनीति का तकाजा हो सकता है। केंद्र की नई एनडीए सरकार के पहले बजट में फिस्कल डेफिसिट के टारगेट को घटा दिया गया है। इसे अंतरिम बजट के 5.1 फीसदी से घटाकर 4.9 फीसदी कर दिया गया है।