Budget 2024 : एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) का मानना है कि डेट म्यूचुअल फंड के टैक्स के नियमों में जो बदलाव किया गया था, उसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने पिछले साल 1 फरवरी को पेश बजट (Union Budget) म्यूचुअल फंड की डेट स्कीमों के कैपिटल गेंस के नियमों में बदलाव का ऐलान किया था। एएमसी कंपनियों का कहना है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में सरकार को उसे वापस लेने का ऐलान करना चाहिए। इस बदलाव से म्यूचुअल फंड की डेट स्कीमों के निवेशकों को झटका लगा था। म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50 लाख करोड़ के पार हो गया है। अब जीडीपी-एयूएम का रेशियो करीब 15 फीसदी हो गया है। एक दशक पहले यह 7-8 फीसदी था।