सरकार फरवरी 2025 में पेश होने वाले यूनियन बजट में बड़े ऐलान कर सकती है। फाइनेंस मिनिस्ट्री बड़े रिफॉर्म्स की तैयारी कर रही है। सरकार इनकम टैक्स एक्ट की व्यापक समीक्षा कर रही है। कस्टम एक्ट में भी बदलाव की तैयारी है। कई चीजों की ड्यूटी में बदलाव हो सकता है। इन उपायों से टैक्स से जुड़े कानूनों को आसान बनाने में मदद मिलेगी। सरकार टैक्स से जुड़े नियम और कानूनों को आधुनिक और ग्लोबल मानकों के मुताबिक बनाना चाहती है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण खुद इसमें दिलचस्पी दिखा रही हैं। अफसरों और मामले से जुड़े सभी पक्षों के साथ व्यापक चर्चा जारी है।