Get App

7% की दर से बढ़ेगी जीडीपी, जंक फूड से होती है 54% बीमारियां... जानें आर्थिक सर्वे की 10 बड़ी बातें

Budget Economy Survey Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 22 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वे यानी इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश किया। आर्थिक सर्वे में ग्लोबल चुनौतियों के बीच भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्शन के मौजूदा वित्त वर्ष में 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद जताई गई। सर्वे में यह बताया कि देश में 54 प्रतिशत बीमारियां जंक फूड या अनहेल्डी डाइट से होती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 2:45 PM
7% की दर से बढ़ेगी जीडीपी, जंक फूड से होती है 54% बीमारियां... जानें आर्थिक सर्वे की 10 बड़ी बातें
Budget Economy Survey Highlights: मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट के जीडीपी के 5.1% पर रहने का अनुमान है

Budget Economy Survey Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 22 जुलाई को संसद में आर्थिक सर्वे यानी इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 पेश किया। आर्थिक सर्वे में ग्लोबल चुनौतियों के बीच भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्शन के मौजूदा वित्त वर्ष में 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद जताई गई। सर्वे में यह बताया कि देश में 54 प्रतिशत बीमारियां जंक फूड या अनहेल्डी डाइट से होती हैं। सर्वे में शुगर और फैट से भरपूर प्रॉसेस फूड प्रोडक्ट्स की खपत के बढ़ोतरी पर चिंता जताई गई और कहा यह लोगों में मोटापे का प्रमुख कारण है।

पेश है इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 से जुड़ी 10 अहम बातें-

1. महंगाई दर के 4.5% रहने का अनुमान

RBI का अनुमान है कि अगर मॉनसून सामान्य रहा है और नीतियों के स्तर पर कोई बड़ा झटका नहीं लगा तो मौजूदा वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर 4.5 फीसदी रह सकती है। वहीं अगले वित्त वर्ष इसके घटकर 4.1 रहने का अनुमान है। आर्थिक सर्वे में कहा गया कि शॉर्ट-टर्म में महंगाई के नरम रहने का अनुमान है। लेकिन भारत दलहन की कमी की समस्या से जूझ रहा है और इसके चलते कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें