Get App

Budget expectations : बजट में इनकम टैक्स में राहत दे सरकार, F&0 के बढ़ते वॉल्यूम से डरने की जरूरत नहीं : रामदेव अग्रवाल

Union boudgt 2024 : रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए। खपत बढ़ाने के लिए टैक्स से राहत मिलनी चाहिए। 12 लाख तक टैक्स माफ होना चाहिए। इसके लिए मोदी सरकार को ठोस कदम उठाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 10:34 PM
Budget expectations : बजट में इनकम टैक्स में राहत दे सरकार, F&0 के बढ़ते वॉल्यूम से डरने की जरूरत नहीं : रामदेव अग्रवाल
Budget 2024 : रामदेव ने कहा कि T+1 सेटलमेंट काफी शानदार है । इसको लेकर क्लायंट की तरफ से कोई शिकायत नहीं है। F&O के लिए गाइडेंस जरूरी है

Budget 2024 : मोदी 3.0 के पहले बजट से MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को बड़ी उम्मीदें हैं। CNBC- आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुल सिंघल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा खपत बढ़ाने के लिए सरकार के इनकम टैक्स में राहत देनी चाहिए। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने ये भी कहा किF&0 के बढ़ते वॉल्यूम से चिंता नहीं करनी चाहिए ये भारते में आने वाली रिटेल क्रांति है।

रामदेव अग्रवाल की बजट उम्मीदें

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव होने चाहिए। खपत बढ़ाने के लिए टैक्स से राहत मिलनी चाहिए। 12 लाख तक टैक्स माफ होना चाहिए। इसके लिए मोदी सरकार को ठोस कदम उठाना होगा। सरकार का कॉरपोरेट अर्निंग बढ़ाने पर जोर होना चाहिए। सरकारी कंपनियों में 75 फीसदी पब्लिक होलडिंग को कम करके 51 फीसदी पर लाना चाहिए।

 मिनिमम शेयरहोल्डिंग के नियमों में हो बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें