Budget 2024- बाजार में फरवरी सीरीज का शानदार आगाज देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी , PSE, इंफ्रा शेयरों में अच्छी तेजी नजर आई। ऑटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। फरवरी सीरीज के दौरान ही देश का सबसे बहुप्रतीक्षित बजट भी सरकार द्वारा पेश किया जायेगा। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किये जाने से पहले बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा रहेगा। बाजार में तेजी बढ़ेगी या दिखेगा करेक्शन? बजट से पहले कैसी रहेगी बाजार की चाल? इन सब बातों पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में थोड़ा और करेक्शन संभव है लिहाजा निफ्टी बैंक पर उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए।
