Get App

बजट में इंफ्रा खर्च बढ़ने की उम्मीद, अगले 6-9 महीने में IT सेक्टर में बनेगा निवेश का मौका: नीलेश शाह

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि ऑटो में PV, CV और 2 व्हीलर की चाल अलग-अलग होती है। टू-व्हीलर की मांग कमजोर है। टू-व्हीलर में 6 माह में निवेश का मौका संभव दिख रहा है। कार और SUV की डिमांड काफी अच्छी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 2:19 AM
बजट में इंफ्रा खर्च बढ़ने की उम्मीद, अगले 6-9 महीने में IT सेक्टर में बनेगा निवेश का मौका: नीलेश शाह
बाजार को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें है। बजट में टैक्स से जुड़े सुधारों पर जोर होना चाहिए। नॉन टैक्स वित्त मंत्री का रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस रहना चाहिए।

Budget 2023: एक फरवरी को देश का बजट आएगा। अब सबके मन में यही सवाल होगा कि बजट में विकास की रफ्तार बढ़ाने पर जोर रहेगा, या फिर ये बजट लोकलुभावन होगा। आम जनता टैक्स छूट बढ़ने के सपने देख रही है तो इंडस्ट्री की नजर बजट से खुलने वाले नए अवसरों पर होगी। बजट से बाजार की उम्मीदों पर खास चर्चा करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से Kotak AMC के MD & CEO नीलेश शाह ने कहा कि बाजार में शॉर्ट टर्म वैल्यूएशन पर बिकवाली तो लॉन्ग टर्म ग्रोथ क्षमता पर खरीदारी का महौल दिख रहा है। दुनिया के मुकाबले भारतीय बाजार प्रीमियम पर नजर आ रहा है। भारत के बाजार में प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

बाजार को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें

नीलेश शाह ने इस बातचीत में आगे कहा कि बाजार को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें है। बजट में टैक्स से जुड़े सुधारों पर जोर होना चाहिए। नॉन टैक्स वित्त मंत्री का रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस रहना चाहिए। सरकारी इंफ्रा खर्च को बरकरार रखना चाहिए। इस बजट में वैल्यूएशन और ग्रोथ क्षमता के बीच संतुलन बनाने की कोशिश दिखेगी। बजट में इंफ्रा खर्च बढ़ने की उम्मीद है। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वैल्यूएशन और ग्रोथ क्षमता के बीच रस्साकशी जारी है। लंबी अवधि का पैसा भारत आएगा। जबकि शॉर्ट टर्म का पैसा चीन की तरफ जा सकता है।

6-9 महीने में IT सेक्टर में निवेश का मौका बनेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें