Budget 2023: एक फरवरी को देश का बजट आएगा। अब सबके मन में यही सवाल होगा कि बजट में विकास की रफ्तार बढ़ाने पर जोर रहेगा, या फिर ये बजट लोकलुभावन होगा। आम जनता टैक्स छूट बढ़ने के सपने देख रही है तो इंडस्ट्री की नजर बजट से खुलने वाले नए अवसरों पर होगी। बजट से बाजार की उम्मीदों पर खास चर्चा करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से Kotak AMC के MD & CEO नीलेश शाह ने कहा कि बाजार में शॉर्ट टर्म वैल्यूएशन पर बिकवाली तो लॉन्ग टर्म ग्रोथ क्षमता पर खरीदारी का महौल दिख रहा है। दुनिया के मुकाबले भारतीय बाजार प्रीमियम पर नजर आ रहा है। भारत के बाजार में प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।