Get App

Google आंध्र प्रदेश में शुरू करेगी AI हब, लगाएगी 15 अरब डॉलर; सुंदर पिचई ने बताया 'ऐतिहासिक डेवलपमेंट'

यह घोषणा नई दिल्ली में Google की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम "भारत AI शक्ति" के दौरान की गई। प्रोग्राम में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सहित कई लोग शामिल हुए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:27 PM
Google आंध्र प्रदेश में शुरू करेगी AI हब, लगाएगी 15 अरब डॉलर; सुंदर पिचई ने बताया 'ऐतिहासिक डेवलपमेंट'
यह AI हब अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब होगा।

Google: अमेरिका की कंपनी गूगल (Google) आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम यानि कि वाइजैग में एक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) हब शुरू करने जा रही है। इसके लिए कंपनी अगले 5 सालों में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाली है। इस हब में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाया जाएगा। यह डेटा सेंटर, गूगल के इसी निवेश का हिस्सा होगा।

कंपनी के एक प्रोग्राम में गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, ‘हम वाइजैग में AI हब शुरू करने के लिए अगले 5 सालों में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। वाइजैग में बनने वाला AI हब अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब होगा। इसमें 1 गीगावाट का डेटा सेंटर कैंपस, नए बड़े पैमाने के एनर्जी सोर्सेज और एक एक्सपेंडेड फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क शामिल होगा।’

₹80,000 करोड़ के निवेश से पैदा होंगे 1 लाख से अधिक रोजगार 

गूगल के इस पहले गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर कैंपस में अगले पांच सालों (2026–2030) में ₹80,000 करोड़ का निवेश होगा। इस अत्याधुनिक सुविधा में AI इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और एक नया सब-सी गेटवे इंटीग्रेटेड होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री एन राम मोहन नायडू ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना 1 लाख से अधिक रोजगार पैदा करने की उम्मीद है। AI मॉडल्स, क्लाउड सेवाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग शक्ति और फास्ट कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह पहल भारत के डिजिटल और AI इकोसिस्टम को बदल देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें