Interim Budget 2024 Live: सरकार से क्या चाहती है हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री?
Samabarpot रेस्टोरेंट के मालिक सुब्बा राव सुंकारा ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के सामने आने वाली चुनौतियां और बजट से उन्हें क्या कुछ उम्मीदें उस पर अपनी बात रखी। सुब्बा राव सुंकारा ने कहा वर्तमान में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर इंडस्ट्री को GST इनपुट नहीं दिया जाता है।
- कैपेक्स:- सरकार को उद्यमियों को टैक्स बेनिफिट्स और दूसरे लाभ देने चाहिए और इंडस्ट्री में निवेश को प्रोत्साहित करें।
- मार्केटिंग:- सरकार को नए वेंचर्स और रेस्टोरेंट को मार्केटिंग के लिए मदद देनी चाहिए। इससे इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यागा निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
- GST:- सरकार को GST पर इनपुट क्रेडिट देना चाहिए।
- मनोरंजन भत्ता:- कर्मचारियों को टैक्स फ्री मनोरंजन भत्ता दिया जाए, ताकि वे बिना किसी वित्तीय बोझ के अपना खाली समय बिताने के लिए प्रोत्साहित हों।
- सप्लाई चेन:- सरकार को सप्लाई चेन को छोटा करने में मदद करनी चाहिए है, ताकि किसानों को उनके कच्चे माल के लिए बेहतर कीमत मिल सके और उद्योग को बेहतर कीमत पर कच्चा माल मिल सके और इसका लाभ ग्राहकों को भी मिल पाए।
- श्रम कानून को मालिकों और श्रमिकों दोनों के लिए सरल बनाया जाए।
- उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस लेने के लिए सिंगल विंडो सुविधा दी जाए।
- समय पर लाइसेंस प्राप्त करने और समय पर टैक्स भरने वाली कंपनी के लिए कुछ लाभ मिले।