Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एजुकेशन के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में एजुकेशन के लिए आवंटित 1.29 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 7.26 फीसदी कम है। वितमंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। इसमें सरकार ने बड़े ऐलान नहीं किए। उम्मीद थी कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार बड़े ऐलान करेगी।
