Interim Budget 2024: शुगर इंडस्ट्री को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के यूनियन बजट (Union Budget) से कई उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को दिन में 11 बजे लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह उनका छठा यूनियन बजट होगा। चीनी बनाने वाली कंपनियों का मानना है कि वित्तमंत्री अंतरिम बजट में शुगर कंपनियों की मांगें पूरी करेंगी। चीनी कंपनियां गन्ना जूस से तैयार होने वाले इथॉनोल के लिए ज्यादा कीमत चाहती हैं। फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस (FRP) में हुई वृद्धि के मुताबिक वे न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) में भी वृद्धि चाहती हैं। पिछले महीने सरकार ने थोड़े समय तक रोक के बाद इथॉनोल के उत्पादन के लिए गन्ना जूस और बी-हेवी मौलेसेज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, उसने शुगर डायवर्जन के लिए 17 लाख टन की लिमिट तय कर दी है। यह सीमा शुगर सीजन 2023-24 के लिए तय की गई है, जो इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है।
