What is NPS-Vatsalya: अब नाबालिग बच्चों का भी NPS खाता खोला जा सकेगा। यूनियन बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS-वात्सल्य नामक नई योजना शुरू किए जाने का ऐलान किया है। यह स्कीम 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि स्कीम के तहत नाबालिगों के माता-पिता और उनके अभिभावक, NPS-वात्सल्य खाते में योगदान कर सकेंगे। जब नाबालिग, बालिग हो जाएगा, तब इस स्कीम को एक सामान्य NPS खाते में बदला जा सकेगा।