Get App

बजट में रियल्टी सेक्टर को मिले बढ़ावा, इससे घर होंगे सस्ते, ये इंडस्ट्री जीडीपी में देगी बड़ा योगदान- बमन रुस्तम ईरानी

Keystone Realtors के सीएमडी बमन रुस्तम ईरानी ने कहा कि रियल्टी सेक्टर का भारत की जीडीपी में 8.5 प्रतिशत का योगदान है। इस सेक्टर को जितना सरकार की तरफ से सपोर्ट मिलेगा। उतना ही जीडीपी में रियल्टी सेक्टर की तरफ से योगदान में इजाफा होगा। रियल्टी सेक्टर से जुड़े हुए बैंकिंग सेक्टर, सप्लाई सेक्टर को इससे बड़ा बूस्ट मिलता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 13, 2024 पर 1:11 PM
बजट में रियल्टी सेक्टर को मिले बढ़ावा, इससे घर होंगे सस्ते, ये इंडस्ट्री जीडीपी में देगी बड़ा योगदान- बमन रुस्तम ईरानी
Keystone Realters के बमन ईरानी ने कहा कि हमारे कस्टमर जो इंटरेस्ट भरते हैं उसे सरकार को इंकम टैक्स में घटाना चाहिए। इससे ग्राहकों को घर सस्ते में पड़ेंगे

Budget 2024: बाजार में पिछले कुछ दिनों से रियल्टी कंपनियों की तरफ से अच्छे अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इन कंपनियों में रुस्तमजी ग्रुप का नाम भी है। रुस्तमजी ग्रुप की तरफ महाराष्ट्र के कसारा में बड़ी जमीन खरीदी गई है। उस पर 500 अलग-अलग साइज के प्लॉट बनाये गये हैं। इस पर और बजट में रियल एस्टेट के लिए क्या सुविधा मिलनी चाहिए उस संबंध में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रुस्तमजी ग्रुप के सीएमडी बमन रुस्तम ईरानी ने बातचीत की। उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि बजट में इस सेक्टर को बढ़ावा देने पर ये इंडस्ट्री जीडीपी को बढ़ाने में बड़ा योगदान दे सकती है।

Keystone Realtors को मुंबई महानगर क्षेत्र में ही कारोबार करना पसंद

मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) अब काफी विस्तारित हो गया है। MMR की सीमाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए अब सेकंड होम्स की तर्ज पर कसारा में लोगों को लिए उनके पसंद के प्लॉट और उस पर उनकी पसंद का घर बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हमारी रियल्टी कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realt0rs) एमएमआर क्षेत्र में ही अपने प्रोजेक्ट का फोकस करती है।

अबकी बार के बजट से रियल्टी सेक्टर की क्या अपेक्षाएं है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें