Budget 2024: बाजार में पिछले कुछ दिनों से रियल्टी कंपनियों की तरफ से अच्छे अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इन कंपनियों में रुस्तमजी ग्रुप का नाम भी है। रुस्तमजी ग्रुप की तरफ महाराष्ट्र के कसारा में बड़ी जमीन खरीदी गई है। उस पर 500 अलग-अलग साइज के प्लॉट बनाये गये हैं। इस पर और बजट में रियल एस्टेट के लिए क्या सुविधा मिलनी चाहिए उस संबंध में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रुस्तमजी ग्रुप के सीएमडी बमन रुस्तम ईरानी ने बातचीत की। उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि बजट में इस सेक्टर को बढ़ावा देने पर ये इंडस्ट्री जीडीपी को बढ़ाने में बड़ा योगदान दे सकती है।