Get App

बजट 2024 के बाद सौरभ मुखर्जी इन तीन उभरती हुई थीम्स पर लगा रहे हैं दांव

Budget 2024- Marcellus Investment Managers के Saurabh Mukherjea अगले कुछ महीनों में निवेश करने के लिए प्राइवेट कैपेक्स, महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा परिवर्तन जैसे तीन थीम्स पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन बजटों के दौरान सार्वजनिक सेक्टर का कैपेक्स लगातार बढ़ा है। लेकिन अब इसकी जगह प्राइवेट सेक्टर ने ले ली है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 11:37 PM
बजट 2024 के बाद सौरभ मुखर्जी इन तीन उभरती हुई थीम्स पर लगा रहे हैं दांव
सौरभ मुखर्जी ने RBI के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के बैंक खातों में अधिक पैसा जमा है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के ज्यादा बैंक खाते हैं

Budget 2024- प्राइवेट कैपेक्स, महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा परिवर्तन तीन ऐसे थीम्स हैं जिन पर मार्सेलस इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के सौरभ मुखर्जी (Marcellus Investment Managers’ Saurabh Mukherjea) अगले कुछ महीनों में निवेश करने के लिए विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन बजटों के दौरान सार्वजनिक सेक्टर का कैपेक्स लगातार बढ़ा है। लेकिन अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कैपेक्स बढ़ाने के लिए प्राइवेट सेक्टर पर फोकस करने की बात कही है। उन्होंने कहा, "मार्सेलस इनवेस्टमेंट में हम प्राइवेट सेक्टर के कैपेक्स की पहचान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

मुखर्जी ने कहा कि अगली थीम महिला सशक्तिकरण या "नारी शक्ति" है। मुखर्जी के अनुसार, एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो आकांक्षी है, सुशिक्षित है और तेजी से आय और रोजगार हासिल कर रहा है। “हम ऐसे और स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं जो उन महिलाओं की जरूरतों को पूरा करें। एक तरह से, अगर मैं इसके बारे में सोचूं तो नायका (Nykaa), मामा अर्थ (Mama Earth) आदि महिला फोकस्ड स्टॉक्स हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि वे थोड़ा और पैसा कमाएं। हमारे लिए निवेश करना आसान बनाएं। हम निश्चित रूप से ऐसी और कंपनियों के बाजार में आने उम्मीद कर रहे हैं।'' ऐसा उन्होंने कहा।

MC Interview- बजट 2024 के बाद ये 3 सेक्टर्स हैं ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा के रडार पर

पुरुषों से ज्यादा बैंक खाते और पैसे महिलाओं के पास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें