Get App

Budget day trade setup: निफ्टी के लिए 24000 पर अहम सपोर्ट, ऊपर की तरफ 24850 पर नजर आ रहा रजिस्टेंस

Budget day : वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 85.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 24,000 की स्ट्राइक पर 67.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:29 AM
Budget day trade setup: निफ्टी के लिए 24000 पर अहम सपोर्ट, ऊपर की तरफ 24850 पर नजर आ रहा रजिस्टेंस
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Budget day trade setup: दिन के निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी के कारण निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500 और 10-डे ईएमए (24,475) को बंद करने में कामयाब रहा, हालांकि 22 जुलाई को यह उतार-चढ़ाव के बीच हल्की गिरावट के साथ सपोर्ट ट्रेंडलाइन से नीचे बंद हुआ। बाजार 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट का सावधानीपूर्वक इंतजार कर रहा था, इसका असर बाजार पर दिखा। अधिकांश एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि 24000 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट लेवल होने की संभावना है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में 24850 के ऊपरी स्तरों पर एक रजिस्टेंस की उम्मीद है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिनसे बजट वाले दिन बाजार में मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,400, 24,345 और 24,256

सब समाचार

+ और भी पढ़ें