Get App

Budget@1O: बजट में एविएशन सेक्टर पर होगा खास फोकस, 10 साल में एयरलाइंस इंडस्ट्री की ऊंची उड़ान

इंडिया में 2023 में रोजाना 4,12,822 लोगों ने हवाई सफर किया। 2014 में यह संख्या 1,84,608 थी। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनने के बाद से रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर रहा है। इसके लिए सरकार ने 2016 में उड़ान (UDAN) यानी उड़े देश का आम नागरिक स्कीम शुरू की थी। इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) भी कहा जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 2:11 PM
Budget@1O: बजट में एविएशन सेक्टर पर होगा खास फोकस, 10 साल में एयरलाइंस इंडस्ट्री की ऊंची उड़ान
यूनियन बजट 2016 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 160 ऐसे एयरपोर्ट्स को चालू करने का ऐलान किया था, जो बंद पड़े थे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 2023 में बढ़कर 149 हो गई है। 2014 में यह 135 थी।

पिछले 10 साल में एविएशन के मामले में इंडिया ने ऊंची उड़ान भरी है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक एविएशन मार्केट बन गया है। इससे आगे सिर्फ अमेरिका और चीन हैं। इंडिया में 2023 में रोजाना 4,12,822 लोगों ने हवाई सफर किया। 2014 में यह संख्या 1,84,608 थी। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनने के बाद से रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर रहा है। इसके लिए सरकार ने 2016 में उड़ान (UDAN) यानी उड़े देश का आम नागरिक स्कीम शुरू की थी। इसे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) भी कहा जाता है। इसके तहत सरकार का फोकस टियर 2 और टियर 2 शहरों को हवाई सेवाओं के दायरे में लाने पर है। इस साल सरकार ने UDAN 5 की शुरुआत की है। इसके तहत 50 नए रूट्स पर हवाई सेवाएं शुरू करने का टारगेट रखा गया है।

एयर इंडिया का निजीकरण

2021 में एविएशन के मामले में सरकार ने बड़े कदम उठाते हुए एयर इंडिया को प्राइवेट कंपनी को बेच दिया। सरकार पिछले 20 साल से एयर इंडिया को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, उसकी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। हालांकि, पिछले 10 साल में नागरकि उड्डयन मंत्रालय के बजट आवंटन में कमी आई है। फाइनेंशियल ईयर 2014-15 में यह 7,377.98 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में घटकर 3,113.36 करोड़ रुपये रह गया।

एयरपोर्ट्स की संख्या 149 हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें