TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1.4% की बढ़ोतरी दर्ज की। यह ₹12,075 करोड़ रहा, जो मार्केट अनुमान से थोड़ा कम है। CNBC TV18 के सर्वे के मुताबिक TCS का प्रॉफिट ₹12,528.3 करोड़ और रेवेन्यू ₹65,114 करोड़ रहने का अनुमान था। TCS ने दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।