Union Budget 2023-24: इंडिया में स्टार्टअप्स (Startups Ecosystem) के लिए माहौल काफी अनुकूल है। हालांकि, इसकी शुरुआत इंडिया में थोड़ी देर से हुई है। लेकिन, देश में स्टार्टअप्स इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि हम कई दूसरे देशों से आगे निकल गए हैं। स्टार्टअप्स हमारी जिंदगी और कामकाज के तरीकों को बदल रहे हैं। इस सेक्टर को सरकार के सपोर्ट की जरूरत है। इससे हमारे स्टार्टअप्स न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में अपनी सफलता का लोहा मनवा सकते हैं। सरकार लगातार स्टार्टअपस इकोसिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। खासकर केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की स्टार्टअप्स में काफी दिलचस्पी है। उम्मीद है कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2023 को पेश होने वाले बजट (Union Budget 2023) में स्टार्टअप्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं।
