Union Budget 2023: इस फाइनेंशियल ईयर में सरकार के टैक्स कलेक्शन (Tax Collections) की ग्रोथ शानदार रही है। लेकिन, अगले फाइनेंशियल ईयर में टैक्स कलेक्शन की ग्रोथ कम रहने के आसार हैं। सरकार के एक सूत्र ने बताया कि इनकम और कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शंस में 19.5 फीसदी की ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में मुश्किल होगी। इसकी वजह हाई बेस इफेक्ट के साथ ग्लोबल इकोनॉमी पर मंडराता मंदी का खतरा है। टैक्स कलेक्शंस की ग्रोथ अच्छी रहने से सरकार को बहुत मदद मिली है। इससे सरकार के लिए अपना खर्च बढ़ाना मुमकिन हुआ है। पर्सनल इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स डायरेक्ट टैक्स के तहत आते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस बजट के अनुमान से ज्यादा रहने के आसार हैं।