Budget 2023: अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। सैलरीड लोगों के लिए बजट का सबसे बड़ा आकर्षण टैक्स को लेकर होता है कि वित्त मंत्री ने टैक्स में कितनी राहत दी है। टेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (Terapanth Professional Forum- TPF) ने बजट को लेकर अपने सुझाव मंत्रालय को पेश किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से टीपीएफ ने मांग की है कि 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाए। सके अलावा टीपीएफ के एक दल ने GST और एक्सपोर्ट प्रमोशन को लेकर भी सुझाव दिए हैं।
Budget को लेकर क्या-क्या सुझाव दिए TPF ने
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pankaj Ostwal ने कहा कि समाज और देश की इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए सरकार को सुझाव दिए गए है। इसके तहत सरकार से अनुरोध किया गया है कि इनकम टैक्स स्लैब को 5 लाख रुपये तक करने यानी 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्सफ्री करने, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने, पीपीएफ की अधिकतम सीमा को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत सीमा को 3 लाख रुपये करने का अनुरोध किया गया है।
टीपीएफ की टीम ने वित्त राज्य मंत्री को जो सुझाव सौंपा है, उन्होंने उसका स्वागत किया है। पंकज चौधरी ने कहा सरकार समाज की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। टीपीएफ की जिस टीम ने ये सुझाव सौंपा है, उस टीम में टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा Kavita Bardia (सचिव, टीपीएफ दिल्ली), कमल रामपुरिया (वाइस प्रेसिडेंट, टीपीएफ दिल्ली), Paanchi Jain (वाइस प्रेसिडेंट, टीपीएफ दिल्ली) और Abhay chandalia (नेशनल एग्जेक्यूटिव कमेटी मेंबर) भी शामिल रहे।