Union Budget 2023 : हर कोई अपने रिटायरमेंट को आराम से काटना और कम से कम टैक्स का बोझ चाहता है। जिनकी इनकम का सोर्स बड़ा न हो, उनके लिए लिविंग कॉस्ट का प्रबंधन और उसे कंट्रोल में रखना खासा मुश्किल काम होता है। Indian Income Tax Act 60 से 80 साल तक की उम्र के लोगों के लिए 3 लाख रुपये और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपये बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट (basic exemption limit) की पेशकश करता है। उनकी इनकम बढ़ने की संभावनाएं खासी कम हैं, लेकिन महंगाई में बढ़ोतरी और विशेषकर कोविड के बाद मेडिकल कॉस्ट बढ़ने से बुजुर्गों की लिविंग कॉस्ट बढ़ती जा रही है। टैक्स और कंप्लायंस के बोझ में कमी इस यूनियन बजट से सीनियर सिटीजंस की प्रमुख डिमांड्स में शामिल हैं। ये हैं प्रमुख डिमांड...