Get App

Union Budget 2023 : क्या बजट से सीनियर सिटीजंस को मिलेगा सहारा? ये हैं उनकी 5 डिमांड

Union Budget 2023 : फिलहाल 60 से 80 साल तक की उम्र के लोगों के लिए 3 लाख रुपये और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपये बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट का प्रावधान है। हालांकि, महंगाई में बढ़ोतरी और विशेषकर कोविड के बाद मेडिकल कॉस्ट बढ़ने से बुजुर्गों की लिविंग कॉस्ट बढ़ती जा रही है। ऐसे में सीनियर सिटीजंस इस बजट से खासी आस लगाए बैठे हैं

Abhishek Anejaअपडेटेड Jan 29, 2023 पर 10:26 AM
Union Budget 2023 : क्या बजट से सीनियर सिटीजंस को मिलेगा सहारा? ये हैं उनकी 5 डिमांड
Union Budget 2023 : ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन मिलती है, जिस पर टैक्स लगता है। लंबे समय से 10 लाख रुपये की सीमा तक पेंशन को टैक्स फ्री करने की मांग की जाती रही है

Union Budget 2023 : हर कोई अपने रिटायरमेंट को आराम से काटना और कम से कम टैक्स का बोझ चाहता है। जिनकी इनकम का सोर्स बड़ा न हो, उनके लिए लिविंग कॉस्ट का प्रबंधन और उसे कंट्रोल में रखना खासा मुश्किल काम होता है। Indian Income Tax Act 60 से 80 साल तक की उम्र के लोगों के लिए 3 लाख रुपये और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपये बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट (basic exemption limit) की पेशकश करता है। उनकी इनकम बढ़ने की संभावनाएं खासी कम हैं, लेकिन महंगाई में बढ़ोतरी और विशेषकर कोविड के बाद मेडिकल कॉस्ट बढ़ने से बुजुर्गों की लिविंग कॉस्ट बढ़ती जा रही है। टैक्स और कंप्लायंस के बोझ में कमी इस यूनियन बजट से सीनियर सिटीजंस की प्रमुख डिमांड्स में शामिल हैं। ये हैं प्रमुख डिमांड...

टैक्स फ्री पेंशन

Tax free pension: ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन मिलती है, जिन पर टैक्स लगता है।  कुछ सीनियर सिटीजंस भी बीमा कंपनियों या एनपीएस (NPS) द्वारा दी जाने वाली पेंशन स्कीम्स की सदस्यता लेते हैं। इन योजनाओं से प्राप्त पेंशन अन्य सोर्सेज के तहत कर योग्य है। लंबे समय से 10 लाख रुपये की सीमा तक पेंशन को टैक्स फ्री करने की मांग की जाती रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें