Budget 2024 Expectations: महंगाई के चलते बजट में निचले स्लैब के लोगों के लिए आयकर राहत के उपाय जरूरी: CII

Full Budget 2024: CII को नहीं लगता कि गठबंधन राजनीति की मजबूरियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में सुधारों में बाधक बनेंगी। इसके बजाय उसका मानना ​​है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन और पिछले दो कार्यकाल में नीतियों की सफलता इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आधार तैयार करेगी। CII का अनुमान है कि मानसून अच्छा रहने की वजह से खुदरा महंगाई इस साल 4.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी

अपडेटेड Jun 16, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
TDS और दरों की बहुलता में कुछ परिचालन संबंधी कठिनाइयां हैं और CII इनके सरलीकरण को प्राथमिकता देगा।

Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 के आगामी पूर्ण बजट में महंगाई के उच्च स्तर को देखते हुए सबसे निचले स्लैब के लोगों के लिए आयकर राहत (Income Tax Relief) पर विचार करने की जरूरत है। यह बात CII (Confederation of Indian Industry) के नए प्रेसिडेंट संजीव पुरी ने कही है। पुरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में भूमि, श्रम, बिजली और कृषि से संबंधित सभी सुधारों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच आम सहमति बनाने को एक इंस्टीट्यूशनल प्लेटफॉर्म बनाने का भी सुझाव दिया।

उद्योग मंडल ने कहा कि उसे नहीं लगता कि गठबंधन राजनीति की मजबूरियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में सुधारों में बाधक बनेंगी। इसके बजाय उसका मानना ​​है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन और पिछले दो कार्यकाल में नीतियों की सफलता इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आधार तैयार करेगी। वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट से उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर पुरी ने कहा, ‘‘मोटे तौर पर, मैं इस समय कहूंगा कि सार्वजनिक पूंजीगत व्यय, राजकोषीय प्रगति पथ का पालन, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए रोडमैप, ग्रीन फंड और ग्रामीण क्षेत्र में अधिक निवेश...ये व्यापक सिद्धांत हैं।’’

देश में कहां पहुंच चुकी है महंगाई


खाने पीने की चीजों, खासकर सब्जियों और मैन्युफैक्चर्ड चीजों की कीमतों में वृद्धि के कारण इस साल मई में थोक महंगाई लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई। अप्रैल में यह 1.26 प्रतिशत पर थी और मई 2023 में शून्य से नीचे 3.61 प्रतिशत थी। मई में खुदरा महंगाई घटकर 4.75 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल का सबसे निचला स्तर है। पुरी ने कहा कि CII का अनुमान है कि मानसून अच्छा रहने की वजह से खुदरा महंगाई इस साल 4.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी। पुरी का मानना ​​है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ब्याज दरों में कुछ नरमी देखने को मिलेगी।

जुलाई में बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण के नाम होगी एक नई उपलब्धि, टूटेगा मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

टैक्स के मामले में जारी रहना चाहिए सरलीकरण

टैक्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा सुझाव है कि इस मोर्चे पर सरलीकरण की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। कैपिटल गेन्स को लेकर कुछ सुझाव हैं। कैपिटल गेन्स अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स के मामले में अलग-अलग है। क्या इसे सुसंगत किया जा सकता है।’’ पुरी ने आगे कहा कि TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) और दरों की बहुलता में कुछ परिचालन संबंधी कठिनाइयां हैं और CII इनके सरलीकरण को प्राथमिकता देगा।

पुरी के मुताबिक, "...जहां तक ​​सीमा शुल्क का सवाल है, हमें समय के साथ तीन-स्तरीय ढांचे की ओर बढ़ना चाहिए, जो कि सबसे निचले स्तर पर प्राइमरी, बीच में इंटरमीडिएट्स और फिर तैयार माल है। समय के साथ सभी पर उचित समझे जाने पर कुछ अपवादों के साथ मॉडरेट रेट होनी चाहिए।" CII प्रेसिडेंट ने यह भी आशा व्यक्त की कि सुधार प्रक्रिया को आगे और मजबूत करना चाहिए।

Budget में इंडियन स्टार्टअप्स की घर वापसी के लिए हो सकता है स्कीम का ऐलान

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 16, 2024 2:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।