Budget 2024 : केंद्रीय बजट पेश होने में 10 दिन से कम समय बचा है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। एनालिस्ट्स की नजरें अगले वित्त वर्ष में सरकार के पूंजीगत खर्च के टारगेट पर लगी हैं। वित्तमंत्री अंतरिम बजट में पूंजीगत खर्च के टारगेट का ऐलान करेंगी। अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए पूंजीगत खर्च पर सरकार का फोकस बने रहना जरूरी है। हाल में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रोथ को लेकर अपना विजन पेश किया था। उन्होंने निवेश आकर्षित करने के सरकार के लक्ष्य के बारे में बताया था। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि अंतरिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान हो सकता है।