Budget 2024 : ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और नेचुरल गैस पर फोकस बढ़ाना होगा। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री का कहना है कि नेचुरल गैस की खपत बढ़ाने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन में रिफॉर्म्स (CGD) जरूरी है। उधर, पावर सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के स्रोतों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने वाले उपायों का ऐलान करेगी। 2023 में ऑयल एंड गैस सेक्टर को क्रूड ऑयल के इंटरनेशनल प्राइसेज में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। जियोपॉलिटिकल टेंशन के साथ ही सप्लाई में कमी और डिमांड बढ़ने की आशंका से कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, बाद में क्रूड ऑयल की कीमतें कमजोर मांग की वजह से 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं। उसके बाद ओपेक प्लस देशों के सप्लाई में कमी करने से दोबारा 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। साल के अंत में कीमत ओवरसप्लाई की वजह से 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई।
