Interim Budget 2024 Expectations Live: एक अनुमान के मुताबिक, सरकार अंतरिम बजट में एग्रीकल्चरल क्रेडिट टारगेट बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ कर सकती है। सरकार के इस कदम का मकसद किसानों को आसानी से कर्ज मुहैया कराना है।
Interim Budget 2024 Expectations Live: एक अनुमान के मुताबिक, सरकार अंतरिम बजट में एग्रीकल्चरल क्रेडिट टारगेट बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ कर सकती है। सरकार के इस कदम का मकसद किसानों को आसानी से कर्ज मुहैया कराना है।
गरीबों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
जहां तक सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं का सवाल है, पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए लगभग 2.4 लाख करोड़ रुपये का आव
Budget 2024 Expectations Live: सस्ती ग्रीन एनर्जी का दायरा बढ़ाने के लिए चाहिए ज्यादा निवेश
पावर सेक्टर उम्मीद कर रहा है कि सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने वाले ऐलान करेगी। 2023 में ऑयल एंड गैस सेक्टर को क्रूड ऑयल के इंटरनेशनल कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। शुरू में जियोपॉलिटिकल टेंशन से सप्लाई घटी और डिमांड बढ़ी थी। इसके बाद सप्लाई में कमी और डिमांड बढ़ने की आशंका से कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि बाद क्रूड प्राइस घटकर 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई।
Budget 2024 Live Updates: पावर सेक्टर को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से हर सेक्टर को कुछ न कुछ उम्मीदें टिकी हुई है। कुछ ऐसा ही पावर सेक्टर का भी हाल है। पावर सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के स्रोतों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने वाले उपायों का ऐलान करेगी। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Union Budget 2024 Live Updates: तीन प्रधानमंत्री पेश कर चुके हैं बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। देश में ऐसी कई बार स्थिति आई है, जब प्रधानमंत्रियों ने ही इसके पहले ऐसी भी स्थिति आई है जब प्रधानमंत्रियों ने वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला। इस दौरान उन्होंने बजट भी पेश किया। आइये जानते हैं कौन-कौन प्रधानमंत्री बजट पेश कर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Budget 2024 Expectations Live Updates: फिस्कल डेफिसिट घटाने पर बढ़ सकता है फोकस
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण फिस्कल डेफिसिट के टारगेट को घटा सकती हैं, जबकि कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा सकती हैं। इकोनॉमिस्ट्स के बीच किए गए एक पोल से यह संकेत मिले हैं। यह पोल रायटर्स ने कराया है। जानिए क्या कहते हैं नतीजे
Interim Budget 2024 Expectations Live: सबसे पहले किस महिला ने पेश किया बजट?
1 फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार छठा बजट भाषण पेश करेंगी। वह वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए पहला अंतरिम बजट भाषण पढ़ेंगी। सीतारमण देश की दूसरी महिला हैं, जो बजट पेश कर रही हैं। आखिर पहली महिला कौन हैं, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Budget 2024 Live Updates: वित्तमंत्री को मोबाइल कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटाने की सलाह
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटानी चाहिए। मौजूदा ड्यूटी वह सफल साबित हुई है और उसमें बदलाव करने से लोकल मैन्युफैक्चरिंग को नुकसान पहुंचेगा। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएविट (GTRI) ने यह सलाह वित्तमंत्री को दी है। आखिर ऐसी सलाह क्यों दी गई है, पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Union Budget 2024 Live Updates: रेल बजट को आम बजट में क्यों शामिल किया गया
1 फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार छठा बजट भाषण पेश करेंगी। वह वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए पहला अंतरिम बजट भाषण पढ़ेंगी। भाजपा सरकार ने बजट को पेश करने में काफी बदलाव किये हैं। साल 2016 तक हर साल यूनियन (Union Budget) बजट से पहले रेल बजट पेश होता था। इसके बाद साल 2017 से रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Budget 2024 Expectations Live Updates: डिडक्शन लिमिट बढ़ने के आसार
टैक्सपेयर्स को सरकार से टैक्स में छूट की भारी उम्मीद है। वहीं वैसे भी इनकम टैक्स के सेक्शन 80C, 80CCC और 80CCD (1B) के तहत कुल मिलाकर 1.5 लाख रुपये से ज्यादा के टैक्स डिडक्शन का फायदा नहीं लिया जा सकता है। टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि अंतरिम बजट होने के बावजूद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सेक्शन 80C के तहत कुछ राहत दे सकती है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Interim Budget 2024 Expectations Live: अगले वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन का टारगेट कितना रहेगा?
वित्त वर्ष 2023-24 में लगातार तीसरे साल ग्रॉस टैक्स कलेक्शन की ग्रोथ 10 फीसदी से ज्यादा रहने जा रही है। यह भी अहम है कि इस इस वित्त वर्ष अब तक टैक्स कलेक्शन की ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा रही है। पिछले साल 1 फरवरी को पेश बजट में वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 33.61 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Budget 2024 Live Updates: इन शब्दों से समझिए क्या है बजट
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट पेश करेंगी। ज्यादातर लोग बजट पर ध्यान देते हैं। लेकिन कभी-कबी कुछ ऐसे शब्द आ जाते हैं। जब बजट को समझने में मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हम कुछ ऐसे शब्दों के अर्थ बता रहे हैं। जिससे बजट को समझने में आसानी होगी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Union Budget 2024 Live Updates: कृषि सेक्टर को मिल सकता है बड़ा तोहफा
कोरोना की महामारी की वजह से साल 2020 में तगडा आर्थिक नुकसान हुआ था। तब कृषि क्षेत्र ने इकोनॉमी को बड़ा सहारा दिया था। वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में एग्रीकल्चर सेक्टर की एवरेज ग्रोथ 5.1 फीसदी थी। अगर कृषि क्षेत्र ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो इकोनॉमी में इन दो सालों के दौरान 1 फीसदी के मुकाबले काफी ज्यादा गिरावट आई होती। अब इस सेक्टर को मदद की जरूरत है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Interim Budget 2024 Expectations Live: टैक्सेशन और म्यूचुअल फंड्स पर मिल सकती है ये राहत
इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने के चलते फरवरी माह में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इस बार के बजट से कई सेक्टर की उम्मीदें टिकी हुई हैं। बाजार की ओर से पिछले कुछ सालों से एसीटी को हटाने की मांग की जा रही थी। अगर इस पर विचार किया गया तो बाजार में निवेशकों का रुझान बढ़ सकता है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Budget 2024 Live Updates: हॉस्पिटलिटी सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें
सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ तेज करने के लिए टूरिज्म पर फोकस बढ़ाना चाहती है। इसके लिए पर्यटक स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इससे देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। टूरिज्म का करीबी संबंध हॉस्पिटलिटी सेक्टर से है। हॉस्पिटलिटी सेक्टर का मानना है कि सरकार की मदद मिलने से इस सेक्टर की ग्रोथ तेजी होगी, जिसका फायदा टूरिज्म सेक्टर को भी मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Union Budget 2024 Live Updates: गोल्ड और हीरे पर आयात शुल्क घटाने की मांग
1 फरवरी को पेश होने वाले हर सेक्टर से कुछ न कुछ उम्मीदें टिकी हुई हैं। इस बीच जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने सरकार से सोने और कटे और पॉलिश किए गए हीरों पर आयात शुल्क घटाने की अपील की है। भारत का रत्न और आभूषण उद्योग सोना, हीरे, चांदी और रंगीन रत्नों सहित कच्चे माल के लिए आयात पर निर्भर है। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
Interim Budget 2024 Expectations Live: न्यूनतम मजदूरी में हो सकता इजाफा
देश के करीब 50 करोड़ कामगारों को आने वाले बजट में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि 6 साल के बाद इस बार न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी हो सकती है। देश में न्यूनतम मजदूरी यानी मिनिमम वेज में आखिरी बार 2017 में बदलाव हुआ था। इसके बाद अब तक न्यूनतम मजदूरी में एक बार भी बढ़ोतरी नहीं हुई है।
Budget 2024 Live Updates: फिनटेक सेक्टर की बजट की क्या हैं उम्मीदें
अंतरिम बजट पेश होने में 10 दिन से कम समय रह गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। फिनटेक सेक्टर को उम्मीद है कि सरकार 2024 में उनकी ये उम्मीदें पूरी करेगी। इन उम्मीदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
Union Budget 2024 Live Updates: बजट से पहले बाजार में दिख सकती है तेजी
बजट पेश होने से पहले बाजार में तेजी का दौर देखने को मिल सकता है। 23 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते से बाजार जनवरी F&O series expiry के अंतिम हफ्ते के करीब पहुंच रहा है। इसमें 21,500 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में दिख सकता है। इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में वीकली बेसिस पर 323 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Budget 2024 Expectations Live Updates: श्रमिकों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए सामाजिक सुरक्षा पहुंचाने के लिए कई तरह के उपाय कर सकती है। इसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी चीजें शामिल की जा सकती हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से