Get App

Union Budget 2024 : निर्मला सीतारमण से महिलाएं, गरीब और युवा क्या चाहते हैं?

Union Budget 2024 : चुनावी साल होने की वजह से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर निगाहें लगी हैं। बजट से हर वर्ग की अपनी उम्मीदें होती हैं। लेकिन, इस बार सबसे ज्यादा उम्मीद महिलाओं, किसानों और युवाओं को है। देश की तरक्की में इन तीनों वर्गों का बड़ा योगदान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 4:05 PM
Union Budget 2024 : निर्मला सीतारमण से महिलाएं, गरीब और युवा क्या चाहते हैं?
Union Budget 2024 :इकोनॉमी में कृषि की हिस्सेदारी घटी है। लेकिन, रोजगार के मामले में कृषि की हिस्सेदारी में कमी नहीं आई है। इकोनॉमी में रोजगार के उतने ज्यादा मौके पैदा नहीं किए जा सके है कि इसमें कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को रोजगार मिल सके। इस वजह से गरीब बढ़ी है।

Union Budget 2024 : वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman दो हफ्ते में अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने कहा था कि Interim Budget में बड़े ऐलान नहीं होंगे। लेकिन, चुनावी साल होने की वजह से वित्तमंत्री के बजट भाषण पर निगाहें लगी हैं। बजट से हर वर्ग की अपनी उम्मीदें होती हैं। लेकिन, यहां मैं यहां उन चार वर्गों की उम्मीदों के बारे में बात करना चाहता हूं जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते रहते हैं। इनमें गरीब, युवा, किसान और महिलाएं शामिल हैं।

बजट 2024 : गरीबी घटी है या बढ़ी है?

एक बार फिर से गरीबी पर चर्चा शुरू हो गई है। इकोनॉमिस्ट्स के बीच अक्सर यह बहस होती है कि देश में गरीबी बढ़ी है या इसमें कमी आई है। इस बारे में इकोनॉमिस्ट्स की राय अलग-अलग है। कुछ मानते हैं कि गरीबी घटी है तो कुछ मानते हैं गरीबी बढ़ी है। इस बहस को लेकर एक बड़ी दिक्कत कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर सर्वे का नहीं होना है। 2011-12 से यह सर्वे जारी नहीं हुआ है। इस वजह से गरीबी के अनुपात का कैलकुलेशन नहीं हो सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें