Get App

Byju’s को महंगी पड़ गई यह गलती, अब तत्काल भरना पड़ेगा 10 हजार करोड़ के कर्ज का कुछ हिस्सा

देश के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजू (Byju’s) को वित्तीय नतीजे घोषित नहीं करना महंगा पड़ गया है। ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी बायजू ने 120 करोड़ डॉलर (9.9 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज लिया हुआ है। लेनदारों ने बायजू को तत्काल इसका कुछ हिस्सा पेमेंट करने को कहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 4:02 PM
Byju’s को महंगी पड़ गई यह गलती, अब तत्काल भरना पड़ेगा 10 हजार करोड़ के कर्ज का कुछ हिस्सा
ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी Byju’s ने 120 करोड़ डॉलर (9.9 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज लिया हुआ है।

देश के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजू (Byju’s) को वित्तीय नतीजे घोषित नहीं करना महंगा पड़ गया है। ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी बायजू ने 120 करोड़ डॉलर (9.9 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज लिया हुआ है। लेनदारों ने बायजू को तत्काल इसका कुछ हिस्सा पेमेंट करने को कहा है। बायजू पर लेनदारों ने ऐसा करने का दबाव इसलिए बनाया है क्योंकि उसने कर्ज की शर्तों का उल्लंघन किया है। बायजू को जिन शर्तों पर कर्ज मिला था, उसमें एक यह था कि वह वित्त वर्ष 2021-22 के वित्तीय नतीजे को सितंबर 2022 तक घोषित कर देगी। हालांकि बायजू इस डेडलाइन तक ऐसा करने में असफल रही।

फिर से बातचीत के लिए पक्ष तैयार

ब्लूमबर्ग को की रिपोर्ट के मुताबिक बायजू को लेनदारों के एक ग्रुप ने 120 करोड़ डॉलर के एक हिस्से का तत्काल पेमेंट करने को कहा है। लेनदारो नें कर्ज समझौते में बदलाव के लिए Houlihan Lokey को नियुक्त किया है। वहीं बायजू ने फिर से निगोशिएशन पर चर्चा करने के लिए रोथ्सचाइल्ड एंड कंपनी (Rothschild & Co) को नियुक्त किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें