Get App

एडवर्टाइजिंग एजेंसियों पर CCI की बड़ी कार्रवाई, 10 जगहों पर मारे छापे, 'कीमतों में मिलीभगत' का है आरोप

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार 18 मार्च को कई बड़ी ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिसों पर छापे मारे। इनमें ग्रुपएम (GroupM), डेंटसू (Dentsu) और इंटरपब्लिक ग्रुप (Interpublic Group) के अलावा एक ब्रॉडकास्टर इंडस्ट्री ग्रुप भी शामिल है। यह कार्रवाई कीमतों को लेकर कथित मिलीभगत के आरोपों में की गई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:44 PM
एडवर्टाइजिंग एजेंसियों पर CCI की बड़ी कार्रवाई, 10 जगहों पर मारे छापे, 'कीमतों में मिलीभगत' का है आरोप
CCI के अधिकारियों ने मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार 18 मार्च को कई बड़ी ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिसों पर छापे मारे। इनमें ग्रुपएम (GroupM), डेंटसू (Dentsu) और इंटरपब्लिक ग्रुप (Interpublic Group) के अलावा एक ब्रॉडकास्टर इंडस्ट्री ग्रुप भी शामिल है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों को लेकर कथित मिलीभगत के आरोप में इन कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, CCI के अधिकारियों ने लगभग 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह मामला एडवर्टाइजिंग एजेंसियों और बड़े ब्रॉडकास्टर्स के विज्ञापन के रेट और डिस्काउंट तय करने में कथित मिलीभगत करने से जुड़ा हुआ है। छापेमारी मुख्य रूप से मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम में की गई। सीसीआई ने हाल ही में इस मामले में कस दर्ज किया था।

जानकारी के मुताबिक, CCI ने यह कार्रवाई स्वतं संज्ञान यानी यानी खुद को मिली सूचना पर आकलन के बाद की। सीसीआई को शक है कि ब्रॉडकास्टर कंपनी और विज्ञापन देने वाली कंपनियों के बीच कोई ऐसी सांठ गांठ है जिसमें सभी कंपनियों द्वारा विज्ञापन के एक जैसे मूल्य ही कोट किये जा रहे हैं।

सरकार की हरी झंडी के बाद इस मामले में अनेक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है जिसमें ब्रॉडकास्टर्स कंपनी अन्य विज्ञापनदाता कंपनी तथा विज्ञापन देने वाली एजेंसियों के लोग शामिल होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें