कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार 18 मार्च को कई बड़ी ग्लोबल एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के ऑफिसों पर छापे मारे। इनमें ग्रुपएम (GroupM), डेंटसू (Dentsu) और इंटरपब्लिक ग्रुप (Interpublic Group) के अलावा एक ब्रॉडकास्टर इंडस्ट्री ग्रुप भी शामिल है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमतों को लेकर कथित मिलीभगत के आरोप में इन कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।