Credit Cards

CCI ने Google पर लगाया ₹1,338 करोड़ का जुर्माना, एंड्रॉयड सिस्टम में अपने दबदबे का गलत फायदा उठा रही थी कंपनी

कॉम्पिटीशन कमीशन ने गूगल पर जुर्माना लगाने के साथ उसे पने अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश भी दिया है

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
CCI स्मार्ट टीवी मार्केट में भी Google के कारोबारी गतिविधियों की जांच कर रहा हैं

कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने गूगल (Google) पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। CCI की तरफ गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक, गूगल पर यह जुर्माना एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम ( Android Mobile Device Ecosystem) में अपने दबदबे वाली स्थिति का कई बाजारों में गलत इस्तेमाल करने को लेकर लगाया गया है।

इसके साथ ही CCI ने कंपनी को अपने अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया है। आयोग ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा कि Google को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके में बदलाव करने का निर्देश भी दिया गया है।

CCI ने गूगल को यह भी आदेश दिया कि वह स्मार्टफोन कंपनियों को एक्सक्सूसिव तौर पर उसके सर्च इंजन को अपनाने को लेकर इनसेंटिव देना बंद करे। खबर लिखे जाने तक Google की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।


यह भी पढ़ें- ITC Q2 Results: उम्मीदों से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 20% बढ़कर 4,466 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 27% उछला

सीसीआई ने अप्रैल 2019 में देश में एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन के यूजर्स की तरफ से शिकायतें आने के बाद मामले की व्यापक जांच का आदेश दिया था। Google पर एप्लिकेशन डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (MDA) और एंटी फ्रैगमेंटेशन एग्रीमेंट (AFA) जैसे दो समझौतों में गलत कारोबारी गतिविधियां अपनाने का आरोप लगाया गया था।

एंड्रॉयड दरअसल स्मार्टफोन और टैबलेट के ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) की तररफ से बनाया गया एक ओपन-सोर्स, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

CCI ने कहा कि गलत कारोबारी गतिविधियों को रोकने का आदेश जारी करने के अलावा एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम में कई बाजारों में अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल करने को लेकर Google पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन मामलों में भी हो रही Google की जांच

बता दें कि कॉम्पिटीशन कमीशन इसके अलावा स्मार्ट टीवी मार्केट और इन-ऐप पेमेंट सिस्टम को लेकर भी Google के कारोबारी गतिविधियों की भी जांच कर रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस वक्त करीब 60 करोड़ स्मार्टफोन लोगों के हाथ में हैं और इनमें से 97% एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।