केंद्र सरकार ने उद्योगपति गौतम अदाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) की ओर से जारी एक समन को गुजरात की एक अदालत के पास भेज दिया है। द हिंदू ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह समन एक कथित रिश्वत मामले से जुड़ा है, जिसमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र के विधि और न्याय मंत्रालय ने फरवरी में इस समन को अहमदाबाद की सेशन कोर्ट को भेजा था, ताकि इसे गौतम अदानी को उनके स्थानीय पते पर औपचारिक रूप से सौंपा जा सके।