बंधन बैंक (Bandhan Bank) के फाउंडर और प्रमोटर चंद्र शेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) 9 जुलाई को बैंक के एमडी और सीईओ का पद छोड़ने वाले हैं। साथ ही वह बैंक के बोर्ड से भी इस्तीफा दे सकते हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को कुछ उच्च अधिकारियों से मिली है। इस साल 5 अप्रैल को घोष ने घोषणा की थी कि वह 9 जुलाई को बैंक के एमडी और सीईओ के पद से हट जाएंगे। इससे पहले 6 जुलाई को बंधन बैंक ने घोषणा की थी कि रतन कुमार केश 10 जुलाई को बैंक के अंतरिम सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे। केश वर्तमान में बंधन बैंक में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।