CoinSwitch Layoff : क्रिप्टो स्टार्टअप कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी अपनी कस्टमर सपोर्ट टीम से 44 कर्मचारियों को निकालने वाली है। कंपनी का कहना है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट के बीच ग्राहकों की पूछताछ कम होने के कारण छंटनी का फैसला लिया गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन टीम में भी छंटनी की गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही CoinDCX ने भी छंटनी का ऐलान किया था। इसने अपने करीब 12 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।