Get App

CPI inflation: 8 साल के निचले स्तर पर महंगाई, सितंबर में घटकर 1.54% पर आई

CPI inflation: सितंबर 2025 में CPI महंगाई 1.54% पर आ गई, जो आठ साल का सबसे कम स्तर है। GST कटौती और खाद्य कीमतों में नरमी से महंगाई नियंत्रण में रही। RBI अब ब्याज दर में कटौती पर फोकस कर सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:34 PM
CPI inflation: 8 साल के निचले स्तर पर महंगाई, सितंबर में घटकर 1.54% पर आई
यह साल 2025 में दूसरी बार है जब उपभोक्ता मूल्य वृद्धि 2 प्रतिशत से नीचे रही।

CPI inflation: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में महंगाई दर 1.54 प्रतिशत पर आ गई, जो पिछले आठ साल में सबसे कम है। यह अगस्त में 2.07 प्रतिशत के दो महीने के उच्च स्तर से कम हुई है।

यह साल 2025 में दूसरी बार है जब उपभोक्ता मूल्य वृद्धि 2 प्रतिशत से नीचे रही। जनवरी से लेकर अगस्त तक सालभर महंगाई धीमी रही, खासकर खाद्य और ईंधन की कीमतों में कमी के कारण। अगस्त में यह 1.61 प्रतिशत तक गिर गई थी।

GST का असर

हाल के GST दर संशोधन के कारण अगले कुछ महीनों में कीमतें नियंत्रण में रहने की उम्मीद है। Moneycontrol के एनालिसिस के अनुसार, GST कटौती का असर कम से कम 14 प्रतिशत महंगाई बास्केट पर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें