Get App

रिकॉर्ड हाई के करीब BitCoin, दो साल बाद $68000 के पार पहुंचे भाव

BitCoin News: ऐसे समय में जब नास्डाक और निक्केई 225 ऑल टाइम हाई पर पहुंच रहे हैं, मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) भी अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है। दो साल बाद इसने 68 हजार डॉलर का लेवल पार किया। इस साल मार्केट वैल्यू के हिसाब से बिटक्वॉइन करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है। इसमें से अधिकतर तेजी तो पिछले कुछ हफ्ते में आई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 11:20 AM
रिकॉर्ड हाई के करीब BitCoin, दो साल बाद $68000 के पार पहुंचे भाव
BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है। दो साल बाद इसने 68 हजार डॉलर का लेवल पार किया। (Image- Pexels)

BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है। दो साल बाद इसने 68 हजार डॉलर का लेवल पार किया। बिटक्वॉइन के भाव नवंबर 2021 में 68999.99 डॉलर के भाव पर पहुंचे थे। इस साल मार्केट वैल्यू के हिसाब से बिटक्वॉइन करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है। इसमें से अधिकतर तेजी तो पिछले कुछ हफ्ते में आई है जब अमेरिकी में लिस्टेड बिटक्वॉइन फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। स्पॉट बिटक्वॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को इस साल अमेरिका में मंजूरी मिली थी। इसने नए बड़े निवेशकों के लिए एक रास्ता खोल दिया और फिर बिटक्वॉइन में तेजी से पैसा आने लगा।

BitCoin Funds में तेजी से आ रहा निवेश

सिंगापुर के क्रिप्टो एनालिटिक्स हाउस 10X Research के रिसर्च हेड Markus Thielen का कहना है कि बिटक्वॉइन की तेजी निवेशकों को और आकर्षित कर रही है और इसमें निवेश लगातार आ रहा है। LSEG डेटा के मुताबिक 1 मार्च तक अमेरिका के 10 सबसे बड़े स्पॉट बिटक्वॉइन फंड्स में 217 करोड़ डॉलर का नेट निवेश आया जिसमें से आधे से अधिक तो ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटक्वॉइन ट्रस्ट में आया।

दूसरे बड़े क्रिप्टो Ether का क्या है हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें