BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है। दो साल बाद इसने 68 हजार डॉलर का लेवल पार किया। बिटक्वॉइन के भाव नवंबर 2021 में 68999.99 डॉलर के भाव पर पहुंचे थे। इस साल मार्केट वैल्यू के हिसाब से बिटक्वॉइन करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है। इसमें से अधिकतर तेजी तो पिछले कुछ हफ्ते में आई है जब अमेरिकी में लिस्टेड बिटक्वॉइन फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। स्पॉट बिटक्वॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को इस साल अमेरिका में मंजूरी मिली थी। इसने नए बड़े निवेशकों के लिए एक रास्ता खोल दिया और फिर बिटक्वॉइन में तेजी से पैसा आने लगा।