Crypto Market News: देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर क्रिप्टोकरेंसीज का लेन-देन बंद हो गया है। हालांकि यह रोक अस्थायी तौर पर लगाई गई है क्योंकि 23 करोड़ डॉलर की चोरी के मामले में जांच चल रही है। इससे पहले एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी पर रोक लगाया था लेकिन अब लेन-देन ही पूरी तरह ही ठप कर दिया गया है। वजीरएक्स ने X (पूर्व नाम Twitter) पर बताया कि साइबर अटैक के जरिए चोरी के चलते एसेट पर 1:1 कोलेटरल बनाए रखने में दिक्कत होने लगी है और ऐसे में अस्थायी तौर पर ट्रेडिंग को रोकना पड़ रहा है।
