Get App

Crypto Market News: क्रिप्टो निवेशकों की बढ़ी आफत, WazirX पर लेन-देन बंद

Crypto Market News: वजीरएक्स पर अभी हाल ही में 23 करोड़ डॉलर की चोरी की मामला सामने आया। यह हैकिंग कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वजीरएक्स की आधी होल्डिंग ही चली गई। अब इसमें सेंध लगी है तो पहले तो वजीरएक्स ने निकासी पर रोक लगाई और अब ट्रेडिंग ही बंद कर दी लेकिन यह सब अस्थायी तौर पर ही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 1:51 PM
Crypto Market News: क्रिप्टो निवेशकों की बढ़ी आफत, WazirX पर लेन-देन बंद
कुछ दिनों पहले वजीरएक्स के प्लेटफॉर्म पर इसका मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स हैक हो गया और इसकी प्राइवेट कीज हैकर के पास चली गई।

Crypto Market News: देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर क्रिप्टोकरेंसीज का लेन-देन बंद हो गया है। हालांकि यह रोक अस्थायी तौर पर लगाई गई है क्योंकि 23 करोड़ डॉलर की चोरी के मामले में जांच चल रही है। इससे पहले एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी पर रोक लगाया था लेकिन अब लेन-देन ही पूरी तरह ही ठप कर दिया गया है। वजीरएक्स ने X (पूर्व नाम Twitter) पर बताया कि साइबर अटैक के जरिए चोरी के चलते एसेट पर 1:1 कोलेटरल बनाए रखने में दिक्कत होने लगी है और ऐसे में अस्थायी तौर पर ट्रेडिंग को रोकना पड़ रहा है।

WazirX के प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का क्या है मामला?

कुछ दिनों पहले वजीरएक्स के प्लेटफॉर्म पर इसका मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स हैक हो गया और इसकी प्राइवेट कीज हैकर के पास चली गई। मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट एक क्रिप्टो वॉलेट है जिसमें अनलॉक या फंड निकासी के लिए दो या इससे इधिक प्राइवेट कीज की जरूरत पड़ती है। अब इसमें सेंध लगी है तो पहले तो वजीरएक्स ने निकासी पर रोक लगाई और अब ट्रेडिंग ही बंद कर दी लेकिन यह सब अस्थायी तौर पर ही है। वजीरएक्स का कहना है कि फोरेंसिक डेटा की डांच चल रही है सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है। जल्द ही निकासी फिर से चालू कर दी जाएगी। वजीर एक्स का कहना है कि सबसे अहम तो यूजर की सेफ्टी है।

रिकवरी के लिए इनाम का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें