Credit Cards

Cryptoverse: Merge के बाद Ether के सिस्टम में दूसरे बड़े बदलाव की तैयारी, लेन-देन पर खर्चा हो जाएगा कम

'मर्ज' के बाद एथेरियम के सिस्टम में और भी बड़े बदलाव कतार में हैं जिससे क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन में फीस का खर्च घट जाएगा

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
Ether मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है।

Cryptoverse: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथर ने कुछ दिनों पहले अपना सिस्टम अपग्रेड किया था। एथेरियम के ब्लॉकचेन सिस्टम में यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव था और इसे मर्ज (Merge) नाम दिया गया। अब एथेरियम अपने अगले बड़े अपग्रेड की तरफ बढ़ रहा है, शंघाई (Shanghai)। मार्केट पार्टिसिपेंट्स का मानना है कि इसे छह महीने में लाया जा सकता है।

Kalyan Jewellers की स्टेबल रेटिंग को मूडीज ने इस कारण लिया वापस, बिकवाली के चलते शेयर गिरकर बंद

Merge के बाद Shanghai में क्या है खास


'मर्ज' का उद्देश्य एथेरियम में बिजली की खपत को कम करना था और एथेरियम के दावे के मुताबिक इसमें बिजली की खपत 99 फीसदी कम होगी। अब इसके बाद एथेरियम जिस अपग्रेड शंघाई की तरफ बढ़ रहा है, उसका उद्देश्य हाई ट्रांजैक्शन कॉस्ट को कम करना है। इसका मतलब हुआ कि मर्ज और शंघाई मिलकर बिजली की खपत को भी कम करेंगे और ट्रांजैक्शन पर खर्च भी कम होगा।

शंघाई के लाइव होने के बाद वैलिडेटर्स ब्लॉकचेन पर जमा किए हुए एथर (Ether) को निकाल सकेंगे। अभी शंघाई के लाइव होने तक इन पर लॉक लगा हुआ है। ग्लासनोड के डेटा के मुताबिक 2 हजार करोड़ डॉलर से अधिक का एथर लॉक पड़ा हुआ है।

Tata Group Stock: टाटा के इस शेयर ने मनवाई दीवाली, महज छह दिन में दोगुना हो गया निवेश

'शंघाई' के बाद एथेरियम के लिए ये है योजना

एथेरियम की योजना शंघाई के बाद और अपग्रेड की है। एथेरियम के फाउंडर विटालिक ब्यूटेरिन (Vitalik Buterin) ने इसे 'द सर्ज', 'वर्ज', 'पर्ज' और 'स्पलर्ज' नाम दिया है। इन सभी अपग्रेड को लेकर ब्लॉकचेन का उद्देश्य ट्रांजैक्शन की क्षमता को अधिक से अधिक बढ़ाना है।

'मर्ज' में क्या हुआ है बदलाव

कुछ दिनों पहले एथेरियम के सिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ था जिसे मर्ज नाम दिया गया। पहले ब्लॉकचेन को वैलिडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ वर्क सिस्टम (Pow) का इस्तेमाल होता था और अब इसकी जगह प्रूफ ऑफ स्टेक (PoS) का इस्तेमाल होने लगा। नए सिस्टम के तहत बिजली की खपत 99 फीसदी कम हो जाती है यानी कि जहां पहले 100 यूनिट बिजली खर्च होती थी, वहाीं अब किसी वैलिडेट करने की प्रक्रिया में महज 1 यूनिट बिजली खर्च होगी। पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें-

Ethereum New System: दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का अपग्रेड हुआ सिस्टम, बदलाव के बाद अब कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।