Cult.fit Layoff : कंपनियों में छंटनी का सिलसिला नए साल यानी 2024 में भी जारी है। इसी क्रम में अब जोमैटो (Zomato) के निवेश वाली फिटनेस यूनिकॉर्न कल्ट.फिट (Cult.fit ) ने छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने लागत में कटौती करने के लिए 120-150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इस फैसले से मिड से सीनियर लेवल के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए।