Get App

Cult.fit Layoff : Zomato के निवेश वाली कंपनी ने की छंटनी, लागत में कटौती के चलते लिया फैसला

Cult.fit Layoff : नए साल यानी 2024 में भी कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है। अब एक ऐसी कंपनी जिसकी आईपीओ लाने की भी योजना है, ने छंटनी की घोषणा की है। कल्ट.फिट ने लागत में कटौती करने के लिए अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 7:25 PM
Cult.fit Layoff : Zomato के निवेश वाली कंपनी ने की छंटनी, लागत में कटौती के चलते लिया फैसला
कंपनियों में छंटनी का सिलसिला नए साल यानी 2024 में भी जारी है।

Cult.fit Layoff : कंपनियों में छंटनी का सिलसिला नए साल यानी 2024 में भी जारी है। इसी क्रम में अब जोमैटो (Zomato) के निवेश वाली फिटनेस यूनिकॉर्न कल्ट.फिट (Cult.fit ) ने छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने लागत में कटौती करने के लिए 120-150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इस फैसले से मिड से सीनियर लेवल के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए।

क्या है Cult.fit में छंटनी की वजह

Cult.fit ने लागत में कटौती करने के लिए छंटनी किया है। दरअसल, कंपनी अपने मासिक नकदी खर्च को कम करना और अपने फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर करना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि टाटा डिजिटल और Zomato के निवेश वाली यूनिकॉर्न के पास वर्तमान में करीब 15 करोड़ रुपये का कैश बर्न है।

कैश बर्न को लगभग 10 करोड़ पर लाने का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें