Get App

BitCoin News: टैरिफ वार में झुलसा बिटक्वॉइन, टूटकर आया $91250 के नीचे, ट्रंप क्वॉइन की भी हालत अच्छी नहीं

BitCoin News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ क्या लगाया, दुनिया भर के मार्केट को शॉक लग गया। न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट भी दहल गया। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन टूटकर 1 लाख डॉलर के काफी नीचे 91200 के करीब आ गया। ट्रंप के खुद के भी क्वॉइन की हालत अच्छी नहीं है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 2:28 PM
BitCoin News: टैरिफ वार में झुलसा बिटक्वॉइन, टूटकर आया $91250 के नीचे, ट्रंप क्वॉइन की भी हालत अच्छी नहीं
BitCoin फिलहाल 5.03 फीसदी 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ 94,810.13 डॉलर पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1,00,066.73 डॉलर के हाई से करीब 9 फीसदी टूटकर 91,242.89 डॉलर के भाव तक आ गया था।

BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से करारा झटका लगा है। करीब दो हफ्ते पहले 20 जनवरी को बिटक्वॉइन 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गया था और अब आज यह 91250 डॉलर के भी नीचे तक फिसल गया। आज इसने 1 लाख डॉलर का लेवल छोड़ दिया। आज यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको की चीजों पर 25 फीसदी का टैरिफ और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगा दिया है। इससे दुनिया भर में घबराहट बढ़ गई और न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी कोहराम मचा हुआ है।

टॉप-10 क्रिप्टो में 20% तक की गिरावट

क्वाइनमार्केटकैपडॉटकॉम पर मौजूदा डिटेल्स के मुताबिक बिटक्वॉइन फिलहाल 5.03 फीसदी 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ 94,810.13 डॉलर पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1,00,066.73 डॉलर के हाई से करीब 9 फीसदी टूटकर 91,242.89 डॉलर के भाव तक आ गया था। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एथर की हालत तो और खराब है जोकि फिलहाल 15.57 फीसदी की गिरावट के साथ 2,609.21 डॉलर के भाव पर है। कार्डानो और डॉगक्वॉइन तो 20 फीसदी तक टूट गए थे।

Trump टोकन का क्या है हाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें