BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से करारा झटका लगा है। करीब दो हफ्ते पहले 20 जनवरी को बिटक्वॉइन 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गया था और अब आज यह 91250 डॉलर के भी नीचे तक फिसल गया। आज इसने 1 लाख डॉलर का लेवल छोड़ दिया। आज यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको की चीजों पर 25 फीसदी का टैरिफ और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगा दिया है। इससे दुनिया भर में घबराहट बढ़ गई और न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी कोहराम मचा हुआ है।