लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के फाउंडर और CEO साहिल बरुआ ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। 11 अप्रैल को कारोबारी घंटों के खत्म होने के बाद वह कंपनी के बोर्ड से हट गए हैं। इस बारे में स्विगी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बरुआ ने वर्क कमिटमेंट बढ़ने के कारण इस्तीफा दिया है। बरुआ ने कनफर्म किया है कि उनके इस्तीफे के पीछे बताए गए कारण के अलावा और कोई ठोस कारण नहीं है।