अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trupm) ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते (India-US Tarde Deal) को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि किया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे ताकि दोनों देशों के बीच बातचीत हो सके। ट्रंप ने यह बयान जॉइंट बेस एंड्रयूज़ पर पत्रकारों से बात करते हुए दिया।
