Get App

डोनाल्ड ट्रंप बोले- "हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब, पाकिस्तान से बातचीत अगले हफ्ते"

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trupm) ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते (India-US Tarde Deal) को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि किया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे ताकि दोनों देशों के बीच बातचीत हो सके

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:52 PM
डोनाल्ड ट्रंप बोले- "हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब, पाकिस्तान से बातचीत अगले हफ्ते"
ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trupm) ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते (India-US Tarde Deal) को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि किया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे ताकि दोनों देशों के बीच बातचीत हो सके। ट्रंप ने यह बयान जॉइंट बेस एंड्रयूज़ पर पत्रकारों से बात करते हुए दिया।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते आ रहे हैं। हम भारत के साथ एक डील करने के बहुत करीब हैं।" हालांकि, ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है या युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो अमेरिका इन व्यापार समझौतों में दिलचस्पी नहीं लेगा। उन्होंने दोहराया, "अगर दोनों देश युद्ध की कगार पर होते, तो मैं किसी के साथ भी डील नहीं करना चाहता।"

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर'के तहत भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय तनाव बढ़ा हुआ है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

ट्रंप ने अपने प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापार कूटनीति के ज़रिए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रंप ने कहा, "हमने साफ कर दिया कि जो देश एक-दूसरे पर गोलीबारी कर रहे हैं और परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं, उनसे व्यापार नहीं हो सकता। उन्होंने इसे समझा और सहमत हुए, इसलिए हालात शांत हुए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें