टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने 36 टेलीकॉम इक्विपमेंट की संशोधित लिस्ट के साथ ड्राफ्ट नॉर्म जारी किया है। इसके तहत इन टेलीकॉम इक्विपमेंट को सरकारी खरीद में प्राथमिकता मिलेगी, अगर वे मैन्युफैक्चरिंग में 50-65 पर्सेंट लोकल कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सैटेलाइट फोन और अन्य सैटेलाइड कम्युनिकेशन गियर्स को भी ऐसे प्रोडक्ट्स की लिस्ट में डाला है, जिन्हें लोकल वैल्यू एडिशन के लेवल के आधार पर सरकारी खरीद में प्राथमिकता मिलेगी।
