Get App

ED ने पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, Gensol Engineering के परिसरों पर मारी रेड

Gensol Engineering के प्रमोटर भाई अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, SEBI की जांच की रिपोर्ट के बाद अब ED की जांच के घेरे में हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग पर पैसों को डायवर्ट करने, कर्ज का गलत इस्तेमाल करने और संबंधित पक्षों के माध्यम से अपने स्टॉक में ट्रेड को फाइनेंस करने का आरोप है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:45 PM
ED ने पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, Gensol Engineering के परिसरों पर मारी रेड
पुनीत सिंह जग्गी को ED ने दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate or ED) ने संकट का सामना कर रही जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी की है। साथ ही ED ने दिल्ली के होटल से कंपनी के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि रेड, जेनसोल इंजीनियरिंग के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद परिसरों में पड़ी। यह एक्शन FEMA यानि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत लिया गया।

कंपनी के प्रमोटर भाई अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, SEBI की जांच की रिपोर्ट के बाद अब ED की जांच के घेरे में हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग और प्रमोटर्स पर कथित वित्तीय कदाचार और फंड के डायवर्जन का आरोप है।

पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि पुनीत सिंह जग्गी को ED ने दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया, जबकि अनमोल सिंह जग्गी दुबई में बताए जा रहे हैं। दोनों भाई इलेक्ट्रिक कैब सर्विसेज कंपनी ब्लूस्मार्ट के भी को-फाउंडर हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग और प्रमोटर्स पर क्या हैं आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें