प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 9 सितंबर को ED के दो पूर्व चीफ- चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) और रवि नारायण (Ravi Narain) के खिलाफ चार्जशीद दायर की। एजेंसी की चार्जशीट में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) का भी नाम है। ED ने यह चार्जशीट NSE के कर्मचारियों की अवैध जासूसी से जुड़े एक मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में दाखिल किया है।