Get App

ED ने NSE के पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर भी हैं आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 9 सितंबर को ED के दो पूर्व चीफ- चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) और रवि नारायण (Ravi Narain) के खिलाफ चार्जशीद दायर की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 6:54 PM
ED ने NSE के पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर भी हैं आरोपी
NSE के पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण (बाएं) और रवि नारायाण (दाएं)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 9 सितंबर को ED के दो पूर्व चीफ- चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) और रवि नारायण (Ravi Narain) के खिलाफ चार्जशीद दायर की। एजेंसी की चार्जशीट में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) का भी नाम है। ED ने यह चार्जशीट NSE के कर्मचारियों की अवैध जासूसी से जुड़े एक मनीलॉन्ड्रिंग के एक मामले में दाखिल किया है।

चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ दाखिल की गई यह दूसरी चार्जशीट है। इससे पहले सीबीआई ने को-लोकेशन और एल्गोरिथम घोटाला मामले में उन्हें और NSE के तत्कालीन ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (GOO) आनंद सुब्रमण्यम को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल किया था। चित्रा रामकृष्ण फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

इससे पहले बुधवार 7 सितंबर को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण को ED की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट ने एक्सचेंज में अवैध रूप से फोन टैपिंग से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।

बता दें कि को-लोकेशन स्कैम (co location scam) के मामले की जांच के दौरान इस फोन टैपिंग के मामले का खुलासा हुआ था। ईडी ने मंगलवार को दिल्ली से नारायण को गिरफ्तार किया था। पांच साल पहले एनएसई (NSE) में अनियमितताओं को लेकर शुरू हुई जांच के बाद उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें