दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की योजना इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि कंपनी में बिना 25 फीसदी हिस्सेदारी के एआई/रोबोटिक्स को बढ़ावा देने में काफी दिक्कतें हैं। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्विटर) पर कहीं। उन्होंने कहा कि टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी प्रभावी तो है लेकिन इतनी भी नहीं है कि उनके फैसले को पलटा न जा सके। उन्होंने कहा कि वह टेस्ला के बाहर जाकर प्रोडक्ट्स बनाना पसंद करेंगे। अभी मस्क के टेस्ला के करीब 13 फीसदी शेयर हैं।