Get App

पूरी तरह से Emami का हो जाएगा The Man Company ब्रांड, बाकी की 49.6% हिस्सेदारी भी खरीदेगी कंपनी

Emami का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 टर्नओवर 2,921.57 करोड़ रुपये रहा। इमामी इससे पहले एलोफ्रूट, क्रीम21 और झंडू का अधिग्रहण कर चुकी है। इमामी ने इससे पहले दो बार में हेलियोस में 33.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी। बाद में 2022 में हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.4 प्रतिशत कर दी। कंपनी के अनुसार, भारतीय पुरुषों के लिए ग्रूमिंग प्रोडक्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 3:52 PM
पूरी तरह से Emami का हो जाएगा The Man Company ब्रांड, बाकी की 49.6% हिस्सेदारी भी खरीदेगी कंपनी
‘द मैन कंपनी’ एक डिजिटल-फर्स्ट लाइफस्टाइल ब्रांड है।

देश की दिग्गज FMCG कंपनी Emami, हेलियोस लाइफस्टाइल में बाकी की 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदेगी। हेलियोस, मेल ग्रूमिंग प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ की पेरेंट कंपनी है। इमामी ने एक बयान में कहा कि हेलियोस लाइफस्टाइल उसकी पहले से ही 50.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब वह बाकी की 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीद लेगी। इसके बाद हेलियोस लाइफस्टाइल, इमामी के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी हो जाएगी।

Emami ने कहा, “हेलियोस के अधिग्रहण के पूरा होने से तेजी से बढ़ते डिजिटल-फर्स्ट प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में इमामी की मौजूदगी मजबूत होगी।” इमामी ने इससे पहले दो बार में हेलियोस में 33.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी। पहली बार दिसंबर 2017 में और दूसरी बार फरवरी 2019 में। बाद में इसने 2022 में हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.4 प्रतिशत कर दी। अब यह हेलियोस लाइफस्टाइल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की मालिक हो जाएगी।

प्रीमियम प्रोडक्ट्स ऑफर करता है द मैन कंपनी

‘द मैन कंपनी’ एक डिजिटल-फर्स्ट लाइफस्टाइल ब्रांड है। यह फ्रैगरेंसेज, स्किन केयर, हेयर केयर, बॉडी केयर और बेयर्ड मैनेजमेंट सहित कई कैटेगरीज में पुरुषों की ग्रूमिंग के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है। इमामी के बयान के अनुसार, “इस सेगमेंट में इनोवेशन और ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं। इमामी पहले से ही अपने ब्रांड ‘फेयर एंड हैंडसम’ के जरिए मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में एक्टिव है।” कंपनी के अनुसार, भारतीय पुरुषों के लिए ग्रूमिंग प्रोडक्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे बाजार में प्रभावशाली वृद्धि हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें