देश की दिग्गज FMCG कंपनी Emami, हेलियोस लाइफस्टाइल में बाकी की 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदेगी। हेलियोस, मेल ग्रूमिंग प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ की पेरेंट कंपनी है। इमामी ने एक बयान में कहा कि हेलियोस लाइफस्टाइल उसकी पहले से ही 50.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब वह बाकी की 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीद लेगी। इसके बाद हेलियोस लाइफस्टाइल, इमामी के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी हो जाएगी।