Get App

Equitas SFB को मिला 14.32 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस, जानिए डिटेल

दिल्ली जीएसटी डिपार्टमेंट ने Equitas SFB को कुल 14,32,343 रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है, जिसमें 7,32,365 रुपये टैक्स, 6,08,926 रुपये का ब्याज और 91,052 रुपये का जुर्माना शामिल है। ESFB ने कहा है कि इस टैक्स डिमांड नोटिस से उसकी वित्तीय या ऑपरेशनल एक्टिविटी पर कोई मटेरियल इंपैक्ट नहीं पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 3:35 PM
Equitas SFB को मिला 14.32 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस, जानिए डिटेल
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) को दिल्ली जीएसटी डिपार्टमेंट से 14.32 लाख रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) को दिल्ली जीएसटी डिपार्टमेंट से 14.32 लाख रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी को यह नोटिस CGST/DGST एक्ट, 2017 की धारा 73 के तहत जारी किया गया है। यह नोटिस वित्त वर्ष 2019-20 से संबंधित है और इसमें बैंक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम से जुड़े मुद्दों पर बात की गई है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 82.88 फीसदी के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9,420.53 करोड़ रुपये है।

Equitas SFB को मिले GST डिमांड नोटिस से जुड़ी डिटेल

दिल्ली जीएसटी डिपार्टमेंट ने ESFB को कुल 14,32,343 रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा है, जिसमें 7,32,365 रुपये टैक्स, 6,08,926 रुपये का ब्याज और 91,052 रुपये का जुर्माना शामिल है। नोटिस की मुख्य वजह अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट की कम घोषणा और कैंसल किए गए डीलरों, रिटर्न डिफॉल्टरों और टैक्स न चुकाने वालों से ITC के क्लेम्स शामिल हैं।

ESFB ने कहा है कि इस टैक्स डिमांड नोटिस से उसकी वित्तीय या ऑपरेशनल एक्टिविटी पर कोई मटेरियल इंपैक्ट नहीं पड़ा है। बैंक वर्तमान में इस बात का आकलन कर रहा है कि इस एक्शन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें