Get App

Explained: क्या अमेरिका ने वाकई चीन पर लगाया 245% का टैरिफ? जानिए पूरा मामला

US-China Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक नए डॉक्यूमेंट्स ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भारी भ्रम पैदा कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया गया कि अमेरिका ने चाइनीज सामानों पर 245% का नया टैरिफ लगा दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है। जब हम गहराई से जांच करते हैं, तो साफ होता है कि अमेरिका ने चीन पर कोई नया या 245% का सिंगल टैरिफ नहीं लगाया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 6:24 PM
Explained: क्या अमेरिका ने वाकई चीन पर लगाया 245% का टैरिफ? जानिए पूरा मामला
US-China Tariffs: अमेरिका ने चाइनीज सामानों पर मुख्य रूप से चार तरह के टैरिफ लगाए हैं

US-China Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक नए डॉक्यूमेंट्स ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भारी भ्रम पैदा कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि अमेरिका ने चाइनीज सामानों पर 245% का नया टैरिफ लगा दिया है। लेकिन क्या सच में अमेरिका ने चीन पर एक नया 245 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है? इस सवाल का जवाब है—नहीं। असल में, यह 245 प्रतिशत की दर किसी एक नए टैरिफ का हिस्सा नहीं है, बल्कि मौजूदा कई अलग-अलग टैरिफ दरों का कुल जोड़ है, जो सिरिंज (syringes) जैसे कुछ खास उत्पादों पर ही लागू होता है।

ये भ्रम कैसे फैला?

व्हाइट हाउस ने 15 अप्रैल को एक फैक्ट शीट जारी की। इसमें "अमेरिकी इंडस्ट्री को मजूबत बनाना" नाम के एक सेक्शन में लिखा था, "चीन अब अमेरिका में सामान भेजने पर 245% तक के टैरिफ का सामना कर रहा है, जो उसकी जवाबी नीतियों के चलते है।" इस बयान के बाद 16 अप्रैल को कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस ने यह रिपोर्ट किया कि अमेरिका ने चीन पर नया और भारी टैरिफ लागू कर दिया है। जबकि हकीकत यह है कि यह दर सिर्फ कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर पहले से लागू अलग-अलग तरह के टैरिफों का कुल प्रभाव है।

किन उत्पादों पर लग रहा है 245% टैरिफ?

यह दर सिर्फ कुछ वस्तुओं जैसे कि सिरिंज (syringes) पर लागू होती है। चाइनीज सिरिंज पर 100% का प्री-2025 टैरिफ, 20% का फेंटानिल से जुड़ा टैरिफ और 125% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू है। इन सभी को मिलाकर कुल 245% का आयात शुल्क बनता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें