इंडिया ने पहली पार 400 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य का एक्सपोर्ट (India's Export) किया है। खास बात यह है कि इंडिया ने 9 दिन पहले ही एक्सोपर्ट का यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले इंडिया ने 2014 में एक्सपोर्ट का टारगेट (Export Target) हासिल किया था। इससे पहले इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा 331.02 अरब डॉलर का निर्यात किया था।