अगले महीने अमेरिका में सरकार बदल रही है और एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने पहले ही कह दिया है कि जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद वह कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत शुल्क बढ़ा देंगे और चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। भारत अभी तक इससे बचा है। ट्रंप के पद संभालने के बाद निर्यात को बढ़ाने को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (FIEO) ने खास स्ट्रैटेजी तैयार कर रही है। चाइनीज गुड्स पर हाई टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी पर एक्सपोर्टर्स की टॉप बॉडी एफआईईओ पांच अहम सेक्टर्स के लिए स्ट्रैटेजी बनाने की कोशिश में है।
